@बालोद
बालोद जिले के बेलमांड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आज संपन्न हुआ। जिसमें पंचायत से दो उम्मीदवार खड़े हुए थे। गिलास छाप में मधुलता यादव एवं चश्मा छाप में चमेली बाई साहू दोनों के बीच आज मतदान हुआ। जिसमें गिलास छाप मधुलता यादव ने 310 वोटों से विजय प्राप्त की है। मधुलता यादव की जीतने की खुशी में गांव के बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर्ष उल्लास में झूम रहे हैं और उनसे सभी गांव वाले विकास की उम्मीद लगाए हैं।