@दुर्ग//वेश देशमुख।।
शासन द्वारा सन् 2022 तक किसानों का आय को दूगनी करने का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए 15 फरवरी 2022 तक पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्ते किसान क्रेडिट कार्ड की तरह रखी गई है। इस योजना के तहत अधिकम 3 लाख रुपये तक की रकम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस राशि का उपयोग गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी पालन इत्यादि में किया जा सकता है।
इस योजना का लाभ प्रत्येक पशुपालक तक पहुंचे इसके लिए मैदानी अमलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में आने वाले ग्रामों के लिए विशेष शिविर लगाकर पशुपालकों को लाभ पहुंचाया जाये।
जिले में 11 हजार पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य है। इच्छुक पशुपालक अपने निकटतम पशु चिकित्सा संस्थाओं में संपर्क कर इस योजना का लाभ अधिक से अधिक ले सकते है और अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।