CG : मनरेगा के तहत होनें वाले कार्यों में बढ़ाया जाएगा संख्या बल...

CG : मनरेगा के तहत होनें वाले कार्यों में बढ़ाया जाएगा संख्या बल...

@दुर्ग//वेश देशमुख।।
आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्विनी देवांगन द्वारा विभिन्न कार्यों में मनरेगा के तहत किये जा रहे निर्माण कार्याे का निरीक्षण किया गया। श्री देवांगन ने ग्राम पंचायत नगपुरा में चल रहे वृक्षारोपण कार्य, ग्राम पंचायत बोराई और पंचायत समोदा में चल रहे तालाब निर्माण कार्य, एवं अन्य स्थल पर चल रहे तालाब गहरीकरण एवं गौठान निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने संचालित कार्यों में मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या बल बढ़ाने के निर्देश दिये ताकि विकास कार्य में तेजी आये और आस पास के लोगों को कोरोना के इस घड़ी में अपने निकटतम स्थल पर रोजगार प्राप्त हो सके।
To Top