@अम्बिकापुर
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर के छात्र अर्ष तिवारी सिविल इंजीनियरिंग सप्तम सेमेस्टर का राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ के नवाचार प्रोजेक्ट में चयन हुआ है इस नवाचार प्रस्ताव के लिए राज्य से 4 तकनीकी छात्रों का चयन किया गया है जिसमें से एक छात्र विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर का है जिसका विषय - ए डिवाइस फॉर हेल्पिंग फार्मर्स फॉर देयार फील्ड है इस नवाचार प्रस्ताव की औचित्य एवं उपयोगिता के संबंध में विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में आयोग में गठित प्राथमिक स्कूटनी समिति द्वारा प्रस्तुतीकरण हेतु दिनांक 05/01/ 2022 को समय दोपहर 2:30 से राज्य योजना आयोग भवन सेक्टर 19 नया रायपुर अटल नगर में किया जाएगा उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए छत्तीसगढ़ स्वामी तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के माननीय कुलपति डॉ एम. के. वर्मा तथा संस्थान के प्राचार्य डॉ आर. एन. खरे ने खुशी जाहिर करते हुए छात्र को शुभकामनाएं व बधाई दी।