ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर सीएसवीटीयू परिसर में हुआ विरोध प्रदर्शनI

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर सीएसवीटीयू परिसर में हुआ विरोध प्रदर्शनI

शशि रंजन सिंह

भिलाई नगर:- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों के भारी विरोध को देखते हुए कुलपति प्रो. मुकेश कुमार वर्मा ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का आश्वासन दिया, उसके बाद छात्रों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में रुंगटा कॉलेज भिलाई, भारती कॉलेज दुर्ग, जीईसी रायपुर, जीईसी बिलासपुर, जीईसी जगदलपुर समेत कई इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र शामिल हुए.
प्रदर्शनकारियों ने दो दिन पहले ही एक ज्ञापन सौंपकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी. उन्होंने यूनिवर्सिटी को तीन जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा कराने के पक्ष में फैसला लेने के लिए समय दिया था. मोहलत बीत जाने के बाद आज बड़ी संख्या में छात्र विश्व विद्यालय परिसर में जुट गए और करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस भी तैनात थी.
छात्रों की मांग थी कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए परीक्षा ऑनलाइन होनी चाहिए, जबकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन इसे ऑफलाइन कराना चाहता था. छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, आख़िरकार कुलपति को ऑनलाइन परीक्षा कराने का आश्वासन देना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में शुभम शर्मा, शुभम सिंह, प्रदीप, सोहेल, अमृतपाल सिंह, अयान, देवेंद्र, मयंक समेत बड़ी तादाद में छात्र शामिल हुए.
To Top