Balod :- राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भैंसबोड में शुभारंभ...-

Balod :- राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भैंसबोड में शुभारंभ...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भैंसबोड इकाई घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के अंतर्गत तृतीय दिवस के दिन बहुत ही सुंदर ढंग से महाविद्यालय के स्वयंसेवक को के द्वारा उमंग और उल्लास के साथ प्रातः कालीन प्रभात फेरी में एनएसएस की प्रेरणा गीत और नारे के साथ शिविर का शुभारंभ किया । 
        तत्पश्चात परियोजना कार्य के दौरान हमारे स्वयंसेवको ने पूरे गांव की नालियों की साफ-सफाई की और साथ में लोगों को सफाई के बारे में जागरूक किया और पूरे गांव में स्वच्छता का संदेश दिया फ़िर बौद्धिक परिचर्चा में यातायात विभाग से थाना प्रभारी बालोद कश्यप सर जी मुख्य अतिथि अध्यक्षता के रुप में आदरणीय मन्नू लाल झोरी और चेतन सोनकर सचिन साहू आमदे सर जी इत्यादि के साथ वरिष्ठ स्वयंसेवक लेखराज साहू ,कमलकांत देशलहरे,गजेन्द्र कुमार ढीमर, टिकेश्वर साहू,मुरलीधर साहू शामिल हुए और स्वयं सेवको को अपने लक्ष्य प्राप्ति एवम उनके उज्जवल भविष्य के लिए जानकारी दी और शुभकामनाएं दिए साथ मे छतीसगढ़ी संस्कृती कार्यक्रमों के रुप में स्वयंसेवकों ने जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ लोगो को सन्देश दिया और ग्रामीणों ने भरपूर बधाई दिया यह सब कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी जसराज नायक के मार्गदर्शन और सह प्रभारी वीरेंद्र खरे के सहयोग से शिविर नायक देवेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व से शिविर का सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है इसमें विभिन्न स्वयं सेवक राहुल निषाद, चंद्रेश यादव, विकास साहू भोजेंद्र ,खिलेंद्र ,वंदना ,लक्ष्य कुमार, चेतना के साथ साथ सभी स्वयसेवकों ने सहयोग किया।
To Top