@अम्बिकपुर//अविनाश यादव।।
आज एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर एनएसयूआई सरगुजा के एप में छात्रो के के द्वारा जो शिकायत दर्ज की गई जिसमे अधिकांस मामले अंकसूची को लेकर आये जो छात्र अपने अंकसूची मैं सुधार करवाने के लिए या जिन की अंकसूची गुम हो गई है उसको लेकर के विश्वविद्यालय में उन्होंने आवेदन दिया है उसके बावजूद अभी तक उन्हें अंकसूची नहीं मिला है।
एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कुलपति महोदय से निवेदन किया कि माइग्रेशन की तर्ज पर छात्रों को द्वितीय अंकसूची उनके लॉगइन आईडी पर डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से उपलब्ध हो जिससे छात्र उसे निकलवा कर के और वह जिस संस्था में लगाना चाहते हैं वहाँ जमा कर सकते हैं और उसकी सत्यापित करने के लिए विश्वविद्यालय की लॉगइन आईडी में वह रिजल्ट डिजिटल सिग्नेचर युक्त उपलब्ध हो जिससे छात्रों को भटकना न पड़े दूसरी मांग छात्रों ने नामांकन को लेकर के किया कि प्रवेश में विलंब होने के कारण उन्होंने अपना नामांकन नहीं करवा पाया है।
अतः महोदय से निवेदन है की नामांकन की तिथि इस महीने के अंतिम तक करने की कृपा करें जिस के तत्काल बाद कुलपति महोदय ने 31 दिसंबर तक नामांकन की तिथि छात्रों के लिए दिया है एवं अंकसूची को लेकर के वह विचार करके छात्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है कार्यक्रम में विधानसभा अम्बिकपुर के अध्यक्ष आशीष जायसवाल,सुरेंद्र गुप्ता, आकाश यादव,अभिषेक सोनी,अखिलेश कुशवाहा, मुकेश,रजत,चंदन आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।