@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आज एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीराज कुन्दन प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के द्वारा चलाये जा रहे कैंपस चलो यात्रा का दृतीय चरण कार्यकर्ताओं के द्वारा राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में कैंपस चलो यात्रा की शुरुआत की गई जिसमें छात्राओं को प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे छात्रो एवं युवाओ के योजनाओं को बताया तथा एनएसयूआई सरगुजा के ऑफिसियल एप्प के बारे में छात्रो को बताया जिससे छात्रो को समयस्याओ को उसमें दर्ज करेंगे और 3 दिन में समाधान करने का प्रयास हमारे कार्यकर्ताओ के द्वारा किया जाएगा जिला अध्यक्ष हिमांशु जयस्वक ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सीधे छात्रो से संवाद करके उनके विचारों को समस्याओं को जानकर समाधान के लिए स्थायी पहल की योजना एनएसयूआई बना रही है शासन से जो मदद होगा वो छात्रो को दिलवाने के पूरा प्रयास करेंगे कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, गर्ल्स विंग की अध्यक्ष आँचल गोश्वामी, जिला महासचिव सोमा मुखेर्जी,अभिषेक गुप्ता, ऋषभ जायसवाल, नीरज गुप्ता,पारी प्रजापति,सीमा,अनुराधा,गीता,प्रीति,निक्की,सृष्टि,पुष्पा, दीपा आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।