CG :- स्वयं का आत्मबल जागृत करने वाला युवा हमेशा आगे बढ़ता है :- महेन्द्र

CG :- स्वयं का आत्मबल जागृत करने वाला युवा हमेशा आगे बढ़ता है :- महेन्द्र

PIYUSH SAHU (BALOD)
@संडी
शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन के 37 छात्र छात्राओं का राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एनएसएस कैम्प लगाया गया है । ग्राम गिर्रा के स्कूल प्रांगण में आयोजित सप्त दिवसीय शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पलारी एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कहा शासन की योजना अनुरूप समय समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है । इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थी प्रशिक्षु बनकर समाजसेवा, राजनीतिक, आर्थिक, पारिवारिक क्षेत्र में नई नई बातों को सीखकर आत्मनिर्भर बनता है । मानव जीवन मे अहम विनम्रता, कुशलता, परोपकार, ईमानदारी जैसे गुणों को आत्मसात कर स्वयं का आत्मबल जागृति करने वाला युवा हमेशा आगे बढ़ता है । इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सूरज लहरी, महाविद्यालय प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे, छात्र संघ अध्यक्ष रोहित साहू, शिविर अध्यक्ष कुणाल सेन, डिगेश्वरी सेन, दल प्रभारी टुकेश साहू, जागेश्वरी यादव, चित्ररेखा साहू, दीपक साहू, शिवा कन्नौजे, रोहित साहू, पुष्पा वर्मा, कार्तिक पटेल, वंदना चन्द्राकर, उमेश श्रीवास, संपत साहू, तरुण बांधे, छत्रपाल राठी सहित स्वयंसेवक गण उपस्थित थे।
To Top