ग्राम पंचायत मलगा में कागजों में निर्माण मुरमिकरण रोड पूर्ण होने से पहले जमींदोहI

ग्राम पंचायत मलगा में कागजों में निर्माण मुरमिकरण रोड पूर्ण होने से पहले जमींदोहI

शशि रंजन सिंह
ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी द्वारा 17 लाख 188 रुपये में बनाये जाने वाला मिट्टी मुरुम सह पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही रोड़ जमींदोह लेकिन सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से 10 लाख 690 रुपये राशि का आहरण कर किया गया बंदरबांट।


सुरजपुर / भैयाथान/मलगा:-- ग्राम पंचायत मलगा में बना 17 लाख 188 रुपये की लागत से बना मुरमिकरण रोड का पता नहीं और निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत मलगा के द्वारा कर लिया गया 10 लाख 690 रुपये का आहरण।
मामला जिला सुरजपुर के जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मलगा का है जहाँ 4 वर्ष पूर्व महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 17 लाख 188 रुपये की लागत से 400 सौ मीटर का मिट्टी मुरुम सह पुलिया निर्माण कार्य सरीफ घर से परसा पारा तक स्वीकृत हुआ था जो ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी के द्वारा मिट्टी मुरुम सह पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृति के 4 वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही बना मुरुम रोड़ का वर्तमान में अता पता नहीं जो ज़मीन में तब्दील हो गया है और ग्राम पंचायत सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के मिलीभगत कर न बोर्ड का निर्माण कर कार्य योजना को लिखा गया और न स्वीकृति राशि को लिखा गया अगर कुछ हुआ है कार्य के नाम पर तो केवल कार्य के नाम पर कागजों पर लिखा पढ़ी कर 10 लाख 690 रुपये का आहरण कर राशि का बंदरबांट कर लिया गया तो क्या अब ग्राम पंचायतों में कागजों पर ही लिखा पढ़ी कर ग्राम पंचायतों का विकास कार्य पूरा कर पैसा आहरण कर पैसों का बंदरबांट करते हुए ग्राम पंचायतों में विकास कर दिया जायेगा और संबंधित अधिकारी सिर्फ हाथों में हाथ डालकर क्या सिर्फ तमाशा ही देखते रहेंगे।
To Top