@कांकेर
विश्व एड्स दिवस पर आज पीजी कॉलेज कांकेर मे नेहरू युवा केंद्र के ततवधान मे आयोजित किया गया जहा एड्स से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ जय सिंह , प्रो अजय पटेल और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो भुनेश्वर कंवर ने दिया एड्स की जानकारी और संस्था के प्राचार्य के आर ध्रुव ने रेड रिबन पोस्टर के माध्यम से साथ हि हेल्प लाइन नम्बर 1097 की जानकारी भी दिया जिससे एच आई वी एड्स के बारे मे जान सकते है कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक गोविंद सिन्हा ने लोगों को एड्स के बचाव के लिए जागरूक किया इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना से आदित्य मिश्रा , गुरदास विश्वास और अन्य सभी शामिल थे।