CG :- खेल खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाया जा रहा गणित और भाषा की बुनियादी शिक्षा...-

CG :- खेल खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाया जा रहा गणित और भाषा की बुनियादी शिक्षा...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@कांकेर
प्रथम द्वारा संचालित एफ एल पी कार्यक्रम के नरहरपुर , चारामा , कांकेर , भानुप्रतापपुर ब्लॉक प्रमुख साईनाथ सलाम की अनोखी पहल शिक्षा से जोड़ने बच्चों को खेल खेल के माध्यम से बुनियादी शिक्षा और डिजिटल शिक्षा का लाभ लेने के उद्देश्य से गांव के माध्यमिक स्तर के बच्चों को टैबलेट के माध्यम से शिक्षा दी जा रहा है जहाँ गणित , विज्ञान, अंग्रेजी , हिंदी विषय की जानकारी और शिक्षा दी जाती है संस्था को इंदिरा गांधी शांति पुरुषाकार से सम्मानित किया गया है संस्था देश श्रेष्ठ संस्था है जो एजुकेशन पर कार्य करती है।
यह जिले के 430 गाँवो मे संचालित है । जहाँ बुनियादी शिक्षा पर कार्य किया जाता है ।
कार्यक्रम के प्रमुख तिजेश सिन्हा ने जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल ने 2150 टैबलेट का विमोचन किया था ।
To Top