CG :- कुरूद ( कूटेला) में मनाया गया एड्स दिवस जनजागरण अभियान...-

CG :- कुरूद ( कूटेला) में मनाया गया एड्स दिवस जनजागरण अभियान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@आरंग
आरंग विधानसभा के अंतर्गत कुरूद में मनाया गया विश्व एड्स दिवस1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस जागरूकता के रूप में शासकीय हाई स्कूल कुरूद (कुटेला) में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संचालित लिंक वर्कर योजना के तत्वधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय हाई स्कूल कुरूद में मनाया गया इस कार्यक्रम में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं स्कूल के समस्त स्टाफ, मितानिन, पंचायत स्टाफ, के साथ साथ जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एड्स दिवस के साथ-साथ मितानिन दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री केसरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य, एवं सभापति योगेंद्र साहू जनपद सदस्य,श्रीमती ममता पवन कुमार चंद्राकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरपंच संघ,श्री आजूराम वन्से अध्यक्ष नगर पंचायत समोदा,श्री नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा,श्री जय कांत वर्मा सरपंच एवं मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़,श्रीमती दुर्गा परसराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुरूद,श्री नरेंद्र कुमार पटेल सचिव ग्राम पंचायत कुरूद,श्री राजेंद्र प्रसाद साहू अचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुरूद,श्री कृष्ण कुमार यादव व्याख्याता शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय कुरूद,श्रीमती भुनेश्वरी मितानिन प्रशिक्षक एवं सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा एड्स दिवस पर लोगों को जानकारी दिया गया।
ग्राम पंचायत कुरूद के सरपंच श्रीमती दुर्गा परस राम साहू द्वारा सभी मितानिन दीदी को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समर्थन संस्था रायपुर से डीआरपी रितु वर्मा और सुपरवाइजर ईश्वर प्रसाद वर्मा,श्रीमती ज्योति शर्मा, एवं समस्त लिंक वर्कर समर्थन संस्था रायपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से श्रीमती रीना धनगर एम एल टी आई सी टी सी,श्रीमती तारा साहू एसटीएस आरंभ,आदि उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
To Top