@बालोद
एड्स दिवस पर शा.शाहिद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेही मे कार्यक्रम अधिकारी, अभिषेक पटेल,मार्गदर्शन व निर्देशन में जागरूक रैली निकाली गयी कौशल गजेंन्द्र(सामाजिक कार्यकर्ता &रासेयो वरिष्ठ स्वयंसेवक छत्तीसगढ़) द्वाराहरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने नगर में रैली निकाले और सभी नगर वासियों को एड्स के बारे में जागरूक व बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। उसके बाद एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यत वक्ता डॉ त्रिलोक टंडन एड्स काउंसलर, कार्यक्रम अधिकारी, अभिषेक पटेल, प्राध्यापिका निगार अहमद खान, प्राध्यापक सहारे, अतिथि प्राध्यापिका गिरजा वर्मा, रा .से .यो श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कृत डोमेंद्र पिपरिया डॉ त्रिलोक टंडन एड्स काउंसलर, ने hiv &aids में अंतर व किस तरीके बीमारी फैलती व अन्य सुक्ष्म जानकारी प्रदान किया साथ ही विशेष दिवस में रंगोली व चित्रकला का प्रतियोगिता आयोजन भी हुवा इस कार्यक्रम में वरिष्ट स्वयंसेवक मोहित निषाद, रामेश्वर, दलनायक भूपेश कुमार ,कुलदीप कुमार,हेमेश्वर कुमार विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।