@रायपुर
एक दिसंबर से शुरू हुई धान खरीदी एवं बारदाने को लेकर प्रदेश सरकार लगातार झूठ बोलकर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है । कृषि उपज मंडी समिति बलौदाबाजार के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कांग्रेस सरकार को आगाह करते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ का रायता फैलाना बंद कर शत प्रतिशत बारदाने की ब्यवस्था कर किसानों की एक एक दाना धान खरीदने पर अपना ध्यान केंद्रित करें । क्योंकि किसानों की हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट्रल पूल में चांवल लेने पर सहमति दे दी है । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र ने आगे कहा यदि भूपेश बघेल एक नवंबर से धान खरीदी करती तो असमय बारिश की वजह से किसानों को धान की फसल में नुकसान उठाना नहीं पड़ता, दूसरी ओर किसानों को 25 प्रतिशत बारदाना लाने की प्रदेश सरकार की फरमान जारी करने के बाद किसानों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है । किसान 35 रु, 40 रु में बोरा खरीदने के लिए ब्यापारियों के चक्कर लगा रही है । पिछले वर्ष की बारदाने की राशि का अभी तक भुगतान नही करना, 300 रु प्रतिवर्ष बोनस नही देना, 2500 रु का समर्थन मूल्य एकमुश्त प्रदान नही करना, किसानों का पूरा कर्ज माफ नही करना इस तरह हर बार अपनी नाकामी को छुपाने के लिये केन्द्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने का आदी हो चले भूपेश बघेल लगातार किसानों को ठगने और छलने का काम कर रही है । आने वाले समय मे अन्नदाता का अपमान करने वाली सरकार को जनता सबक सिखायेगी।