@रायपुर
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्दशानुसार , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन ) चंद्र शेखर शुक्ला के आदेशानुसार हमारे छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा की छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्र पर आने वाले , हमारे छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसान भाइयों को किसी भी प्रकार से कठिनाई नही आना चाहिये । अगर किसी भी कठिनाई हो तो तुरंत हमारे अन्नदाता भाई छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के ब्लाक स्तरीय , जिला स्तरीय , प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति से संपर्क कर अपना निराकरण करा सके । इसलिये प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति का गठन कर सूची जारी किया गया हैं। जिसमे पुर्व मंत्री पुर्व प्रदेश अध्यक्ष, विधायक धनेन्द्र साहू के अनुशंशा पर अभनपुर विधानसभा छेत्र से युवा एवँ उर्जावान किसान साथी लोकेश साहू को शामिल किया गया हैं। उनके नियुक्ति पर रवेली से राजेश सोनकर , बुधारू साहू , पूरन साहू , गोविंद साहू , संतो सोनकर , दिब्या सोनकर , अमरिका सोनकर , उमरिया सोनकर , अनिता सोनकर , लता साहू , भोला साहू ने बधाई एवँ शुभकामनाएं देकर लोकेश साहू का उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।