@आरंग
छत्तीसगढ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संभागीय संयोजक अजय तिवारी के निर्देश एवं प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की सहमति से तहसील संयोजक की नियुक्ति एवं फेडरेशन के आगामी आन्दोलन की रूपरेखा तैयार  करने दिनांक 30/12/2021 दिन गुरुवार को 3 बजे से प्रायमरी शाला सदर रोड आरंग में छत्तीसगढ व्याख्याता संघ के माणिक लाल मिश्रा,प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष संत लाल साहू , छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ आरंग से अरविंद वैष्णव एवं व्याख्याता संघ के ब्लाक अध्यक्ष गोपत राम टंडन की उपस्थित में बैठक आयोजित की गई है। जिसमे छत्तीसगढ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के समस्त सम्बद्ध संगठनो के तहसील अध्यक्षों को उक्त बैठक में शामिल होने की अपील संभागीय संयोजक ने की है।
  
 
 
 
