@भैयाथान//शशि रंजन सिंह।।
सूरजपुर के ग्राम डंड-अमोरनी का एक मामला निकट के थानें में पहुंचा है, जिसमें ग्राम डंड-अमोरनी के स्थानीय निवासी सचिव चमरू राजवाड़े के विरुद्ध हरी प्रसाद विश्वकर्मा नें चौकी के सामने गाली गलौज करनें की शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है की सचिव चमरू राजवाड़े के द्वारा हरी प्रसाद को जान के मारने की धमकी भी दी गई है। बीते लम्बे समय से सचिव एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा ऐसे कृत्य सामनें आ रहे हैं जो उनके पद की गरिमा को कलंकित एवं दाग दार कर रही हैं।