पेट्रोलियम पदार्थों में वैट कम करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिये मुख्यमंत्री जी का आभार - राजेश दुबे...I

पेट्रोलियम पदार्थों में वैट कम करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिये मुख्यमंत्री जी का आभार - राजेश दुबे...I

@सरगुजा//अविनाश यादव।।
दिनांक 22/11/2021को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल में 1%एवं डीजल पर 2 % वैट कम करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिये मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग के उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली राज्य है जिसे भुपेश भैया जैसा मुखिया मिला है जो आमजनता की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य मानते हैं।
मोदी जी के गलतीयों के कारण बेलगाम हुई महंगाई से निजात दिलाने में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार लगातार प्रयास कर रही है ,बीजेपी शासित राज्यों से छत्तीसगढ़ में पहले से ही पेट्रोल डीजल के दाम कम थे.अौर अब पेट्रोल एवं डीजल में 1%,2% वैट राज्य सरकार के कमी करने से जनता को कुछ और राहत मिलेगी।

राजेश दुबे ने कहा कि सबसे ज्यादा महंगाई से महिलाएं परेशान है.अच्छा दिन का वादा कर मोदी ने सबका हाल बेहाल कर दिया.भारतीय जनता पार्टी के नेताओं मे थोड़ी सा भी जमीर जिंदा हो तो रसोई गैस के बढ़े हुए मूल्य पर केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाये .वित्त मंत्री जी की शायद याददाश्त कमजोर हो तो उन्हें बताये गैस सिलेंडर यूपीए सरकार में 410 रूपये में मिलता था लेकिन मोदी सरकार में गैस सिलेंडर के मूल्य 1000 रूपये हो गये है.उज्ज्वला योजना के नाम पर महिलाओं को ठगा गया.जब से केन्द्र में बीजेपी के सरकार काबिज हुए है तब से महंगाई पागल घोड़े के तरह बेलगाम हो गया है.जनहित के लिये चिंतित हो तो नरेंद्र मोदी को उनके वादे याद दिलाये। मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य प्रतिदिन वृद्धि करके देश की जनता का कमर तोड़ दी है,कुछ राज्यों के चुनावों को देखते हुए 5-10 रु मूल्य कम करके जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है।

राजेश दुबे ने कहा कि आज किसी भी वर्ग को नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं रहा.सबसे बड़े उदाहरण हाल में देखने मिला है आने वाले चुनावों में बीजेपी का सूपडा साफ होने वाला है जनता सब जान चुकी है।
To Top