एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के कार्यालयों का किया गया उद्घाटन...I

एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के कार्यालयों का किया गया उद्घाटन...I

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
राजीव भवन अम्बिकपुर में जिला कांग्रेस के द्वारा कक्ष आबंटित की गई थी जिसे आज एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के लिए कार्यालय बना कर जिला पंचायत सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव के द्वारा उद्घाटन किया गया इस अवसर पर आदि बाबा ने कहा कि कार्यलय से युवाओ के नई ऊर्जा के साथ संघठन में बेहतर तालमेल बनेंगी जिससे पार्टी और मजबूत होगी,प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित ही इस कार्यालय से आम जनमानस तक युवाओ ओर तेजी से पहुचेंगे एवं राजीव भवन के इतिहास में एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के अध्यक्षों का पहला नाम दर्ज होने भी याद किया जाएगा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह ने वरिष्ठों को धन्यवाद करते हुए कहा ये हम सभी युवाओ के लिए बेहद महत्व है जिससे एक बैठक व्यवस्था स्व कार्यक्रम संचालन में आसानी होगा और संगठन और मजबूत होगा।
उन्होंने पार्टी के समस्त लोगो का धन्यवाद किया एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि मेरे लिए ये गौरव ओर ऐतिहासिक पल है की मुझे अध्यक्ष के नाते इस कार्यालय में प्रथम प्रवेश करने का अवसर मिला ,कार्यालय के माध्यम से छात्रो के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के सारे समस्याओं का निराकरण के लिए पहल किया जाएगा और हमारे कार्यकर्ता हफ्ते में 3 सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार के दिन छात्रो के समस्याओं के निराकरण के लिए बैठेंगे एवं आवेदन लेंगे राजीव भवन छात्रो एवं युवाओ के लिए उनके समस्याओं के समाधान का केंद्र बनेगा।
हिमांशु जायसवाल ने टी एस बाबा ,आदि बाबा एवं समस्त जिला कांग्रेस कमिटी के लोगो को धन्यवाद किया इस उद्धघाटन के अवसर पर अमित सिंह देव ,ब्लॉक अध्यक्ष बंटी शर्मा,जिला महामंत्री सईद अख्तर,शिवेश सिंह,पूर्व यूकां अध्यक्ष प्रशांत सिंह,संजीव मंदिलवार,दुर्गेश गुप्ता, प्रदेश सचिव युकां दीपक मिश्रा,विधानसभा अध्यक्ष आलोक सिंह, आशीष वर्मा, गुरप्रीत सिंह,मिंकू शुक्ला, विशाल सिंह,स्वर्णिम शुक्ला,सिप्पू सिंह राजन सिंह, रजनीश,सुरेंद्र गुप्ता,आतिफ राजा,आकाश यादव,देवा गुप्ता,आकाश अग्रहरि, सौरभ सिंह,अविनाश गुप्ता,अभिषेक सोनी, अभिषेक गुप्ता, गौतम गुप्ता,दानिश खान,नरेंद्र कुमार,वैभव पांडेय,गलेंद्र यादव,दिनेश,निक्की सिंह,सृस्टि सिंह,शारिक अली,जितेंद्र,परम भगत आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
To Top