@आरंग
Hwc कोरासी मे परिवार कल्याण के अंतर्गत मोर मितान मोर संगवारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हितग्राही के द्वारा मटका फोड़,कुर्सी दौड़,और गुब्बारा फोड़ जैसे कार्यक्रम किया,स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया गया साथ ही भीड़ होते ही एकत्रित हितग्राही को स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संयोजक श्री अश्वनी साहू,संतलाल साहू,विष्णु बंजारे,दयालु,वीणा,उमा साहू द्वारा नुक्कड़ नाटक कर पुरुष नसबंधी को विस्तार से प्रेषित किये।
इस कार्यक्रम मे पुरुष नसबंधी वर्तमान मे क्यों जरुरी हैं,क्या लाभ हैं इसके बारे मे सेक्टर के प्रभारी सेक्टर नोडल पी.चंद्राकर व सुपरवाइसार,पी.आर.एवं LHV वर्मा दीदी द्वारा जानकारी प्रेषित किये,,मोर मितान मोर संगवारी कार्यक्रम,स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के रायपुर जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष श्री संतलाल साहू एवं आरंग ब्लॉक अध्यक्ष धनेस बघेल ने बताया की लक्ष्य दंपत्ति की गर्भ पंजीयन से लेकर सम्पूर्ण टीकाकरण एवं प्रसव पश्चात बच्चे की सम्पूर्ण टीकाकरण साथ ही,जनसंख्या स्थिरीकरण मे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी हमेशा ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रहे हैं जिसके बदौलत भारत की जनसख्या मे शिशु मृत्युदर मे कमी और मातृ मृत्युदर मे कमी देखने को मिला हैं,ग्रामीण स्तर पर जागरूकता आई हैं,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.के.इस राय के निर्देशानुसार आरंग ब्लॉक के समस्त पी.एच.सी स्तर पर किया जा रहा हैं जिससे जन जागरूकता आये और जनसंख्या स्थिरीकरण कर मानव हित मे कार्य कर सके।
कार्यक्रम मे महिला सरपंच श्रीमती बंजारे एवं ग्रामीण की सहयोग मिला ।