CG:- कांग्रेस का जन जागरण अभियान ढपोसला :- जितेंद्र गेन्डरे

CG:- कांग्रेस का जन जागरण अभियान ढपोसला :- जितेंद्र गेन्डरे

PIYUSH SAHU (BALOD)
@डोंगरगढ़
कांग्रेस सरकार द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है वह एक मात्र दिखावा है राज्य सरकार किसानों व आम जनता को राहत नहीं दे पा रहा है और टिकरा फोड रहा है केंद्र सरकार पर ।कांग्रेस सरकार को केंद्र सरकार का गुणगान करना चाहिए जो केंद्र सरकार के द्वारा राज्य के लोगों को हर संभव मदद किया जा रहा है जैसे कि किसानों को डीएपी खाद पर सब्सिडी देकर ₹2400 का डीएपी खाद मात्र1200 ₹में दे रही है और लगातार राज्य के लोगों को मुक्त वैक्सीन दिया प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल नष्ट होने पर आर्थिक सहायता। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से देश के 80लाख लोगों को 5 किलो गेहूं चावल योजना जिसमें कोरोना काल विगत 9महिने से दे रहा और 4महिने मार्च तक देने का वादा किया ।प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ,उज्जवला योजना ,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,जीवन ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री जन धन योजना ,स्वच्छ भारत मिशन अभियान,आत्मनिर्भर भारत योजना ,जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना,जो कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन पन के कारण 7.81लाख प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य केंद्र सरकार ने वापस लिया । पेट्रोल-डीजल वैट कम किया। और आज सभी पंचायतों के लिए केन्द्र सरकार से जो 15वित्त कि राशि पंचायतों के विकास कार्यों के लिए दिया जा रहा इन सभी योजनाओं के लिए भूपेश बघेल सरकार को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  का धन्यवाद करना चाहिए ।छत्तीसगढ़ में बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है क्योंकि ना ही धान खरीदी के ढंग से व्यवस्था बना पा रहा है और ना गोबर खरीदी। ना ही बेरोजगारों को रोजगार दे पा रहा है और ना ही बेरोजगारी भत्ता। और ना ही पेट्रोल डीजल का वैट कम कर पा रहा है। और कांग्रेस सरकार ने वैट कम किया1%और 2% मात्र दिखावा है।
To Top