@सरगुजा
 महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी के सरगुजा प्रवास में ओबीसी  महासभा का प्रतिनिधिमंडल भेंट करके उनके प्रथम सरगुजा प्रवास पर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं  स्वागत किया गया एवं ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू द्वारा ओबीसी समाज से जुड़े हुए कई विषयों पर चर्चा करते हुए ओबीसी को केंद्र के समान छत्तीसगढ़ राज्य में भी 27 परसेंट आरक्षण, शासकीय सेवाओं में पिछड़ा वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण ,आगामी जनगणना में ओबीसी का भी पृथक से वर्गवार जनगणना कराया जावे, वन अधिकार पट्टा भी अन्य पिछड़ा वर्ग को प्रदान किया जावे ,बरगाह एवं हलवाई जाति को केंद्र की पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया जावे ,प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालय में पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं छात्राओं के लिए छात्रावास प्रारंभ कराया जावे ,मंडल कमीशन की समस्त अनुशंसा को लागू कराया जावे एवं  अन्य मांगों से संबंधित पत्र माननीय राज्यपाल को सौंपा राज्यपाल महोदय द्वारा इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया को लागू करने के लिए निवेदन किया गया  इस दौरान ओबीसी महासभा के संभागीय अध्यक्ष  मनीष दीपक साहू  ,सुरेंद्र साहू  जिला अध्यक्ष  ओबीसी महासभा सरगुजा,यशोदा साहू ,नागेंद्र प्रसाद गुप्ता  ,सुजीत साहू  ,श्री आनन्द सिंह यादव  एवं पवन राम यादव  प्रदेश अध्यक्ष बारगाह समाज ,सुख लाल यादव प्रदेश उपाध्यक्ष बारगाह समाज , राम लाल यादव प्रदेश सचिव बरगाह समाज ,बाबूलाल यादव जिला सचिव सूरजपुर ,प्रभु राम यादव ,कार्तिक यादव ,प्रभु नारायण यादव ,उमेश यादव व ओबीसी महासभा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे यह जानकारी ओबीसी महासभा सरगुजा जिला के अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू ने दिया है।
  
  
 
 
 
