@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
गौ सेवा मंडल अंबिकापुर इस वर्ष गौ सेवा मंडल द्वारा 11 नवंबर 2021 के शुभ अवसर में अष्टमी पर 5100 रोटी सहित पूरे शहर में घूम घूम कर समस्त गौ माताओं को व अन्य बेजुबान को रोटी खिलाया जाएगा, साथ ही आप भी पांच रोटी दान कर इस सेवा में अपना सहयोग कर पुण्य के भागीदार ई बने सेवा में रोटी पहुंचाने का समय 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा।