नेशनल ट्राइबल नृत्य फेस्टीवल वह राज्योत्सव 2021 में एस .ई. सी .एल. भटगांव क्षेत्र ने किया एस ई सी एल का प्रतिनिधित्व I

नेशनल ट्राइबल नृत्य फेस्टीवल वह राज्योत्सव 2021 में एस .ई. सी .एल. भटगांव क्षेत्र ने किया एस ई सी एल का प्रतिनिधित्व I

शशि रंजन सिंह
भटगांव- नेशनल ट्राइबल नृत्य फेस्टीवल वह राज्योत्सव 2021 (28 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2021) में एसईसीएल का स्टॉल प्रदर्शनी साइंस कॉलेज ग्राउड, रायपुर में लगाया गया था। इस स्टॉल प्रदर्शनी हेतु एस ई सी एल विलासपुर ने एस ई सी एल भटगांव क्षेत्र की जिम्मेदारी दिया था। जिसे भटगांव क्षेत्र के कर्मचारीयों ने स्टॉल का निर्माण एवं प्रदर्शत किया। इस प्रदर्शनी में कंपनी द्वारा किये गये उद्कृष्ट कार्य

जैसे:- कोविड महामारी के समय आवश्यक सेवा के रूप में कार्य करते हुए कर्मचारीयों ने लगातार तीन वर्षों से 150 मिलियन टन उत्पादन कर नया किर्तिमान हासिल किया, कोविड महामारी के रोक-थाम हेतु कंपनी ने सी एस आर के जरीये कोविड़ हॉस्पीटल का निर्माण कर्मचारीयों का टीकाकरण, मास्क एवम सेनिटाइजर वितरण से लेकर कोरोना टेस्टिंग मशीन के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान करना पर्यावरण के क्षेत्र में वनों का विकास, जल संरक्षण के क्षेत्र में खदानों से निकलने वाले पानी का शुद्ध कर खेती एवं पाने योग्य बनाकर निकटवर्ती गांवों में वितरण करना ऐसे उकृष्ट कार्यों में कम्पनी के निरंतर बढ़ते कदम को दर्शाया गया था

दिनांक 29/10/2021 को माननीय मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बगेल, श्री अमरजीत भगत, श्री कवासी लखमा एवं अन्य मंत्रीगण द्वारा एसईसीएल के स्टॉल का निरिक्षण किया गया। माननीय मुख्यमंत्रीजी ने कम्पनी के उत्कृष्ट कार्यों को अत्यन्त प्रशंसा' किया खासकर कोरोना महामारी के दरम्यान कर्मचारीयों द्वारा आवश्यक सेवा के रूप में किये गये उत्पादन के साथ अन्य कार्यों का भी प्रशंसा किया।
 एसईसीएल  स्टॉल के निर्माण में टीम मैनेजर श्री सुभाष चन्द्र बोस, टीम कैप्टन श्री अभय देव को के सदस्य श्री नरेश, श्री विनोद कुमार जायसवाल, श्री अंशुमन घोष की धमेन्द्र श्री रामा श्री कृष्णा एवं श्री शिवप्रसाद ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
To Top