राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में NSS द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम...

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में NSS द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवकों द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को पहले भाग के तीसरे चरण मे राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के बारे में उनको बताया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रशिदा प्रवेज, रा.से.यो.जिला संगठक डॉ. एस.एन. पाण्डेय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सर एवं इकाई 2 कार्यक्रम अधिकारी रोज लिली बडा़ के मार्गदर्शन पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक गौतम गुप्ता, वरिष्ठ स्वयंसेविका राधिका जी, वरिष्ठ स्वयंसेवक अजय गुप्ता, भारती यादव, वर्षा गुप्ता, सुमन तिवारी के द्वारा अनुभव के साथ-साथ छात्र जीवन के माध्यम से समाज के प्रति मूल कर्तव्य, पर्यावरणीय चेतना व जागरूकता, स्वच्छता, नशा मुक्ति, स्वैच्छिक रक्तदान का महत्त्व एवं राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा छात्रों की भूमिका जैसी इन सभी बातों से अवगत कराया गया और छात्र-छात्राओं को रा.से.यो.(NSS)आर.डी.सी (रिपब्लिक डे कैंप), राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार एवं अन्य पुरस्कारों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार का कार्यक्रम वरिष्ठ स्वयं सेवकों के द्वारा विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालयों पर जाकर भी इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम करने का उद्देश्य रखा गया है।
To Top