@रायपुर
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के महामंत्री व साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर गोवर्धन पूजा पर ऐच्छिक अवकाश से शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की श्री साहू ने कहा कि गोवर्धन पूजा हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है जो कि लक्ष्मी पूजा दीवली के दूसरे दिन खासतौर पर पूरे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में पूरे परिवार सहित बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं शासकीय अवकाश के अभाव छत्तीसगढ़ के लोग पूरे परिवार सहित अपने धार्मिक एवं पारंपरिक त्यौहार नही मना पाते। उन्होंने आशा व विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के अन्य पारंपरिक एवं लोक तिहार में शासकीय छुट्टी की घोषणा किए हैं उसी तरह से छत्तीसगढ़ वासियों के भावनाओं का सम्मान करते हुए निश्चित ही गोवर्धन पूजा पर शासकीय अवकाश की घोषणा करेंगे।