@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना में शा. प्राथमिक शाला महुआरी पारा, शा. माध्यमिक शाला महुवारीपारा एवं शासकीय प्राथमिक शाला बंगाली पारा के छात्र छात्राओं को संयुक्त रूप से "टिवनिंग ऑफ़ स्कूल" के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों के माध्यम से बच्चों को अवगत कराते हुए ग्राम भ्रमण का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालन कराने में शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। जिसमें मुख्य तौर पर संजय कुमार पांडे एवं ललित कुमार दुबे का योगदान रहा जिन्होंने बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से गांव गांव घुमाकर यथावस्तु से परिचित कराते हुए ग्राम भ्रमण कराया गया।
महात्मा गांधी जी के आधारभूत सपनों को पूरा करने के लिए बच्चों को तैयार करने, उनके आदर्शों एवं सिद्धांतों से बच्चों को अवगत कराने एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ बच्चों में आत्मनिर्भर बनाने के परिकल्पना के साथ स्कूली बच्चों को सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी की जानकारी के लिए आदर्श ग्राम गौठान भ्रमण, बच्चों को ग्राम भ्रमण के दौरान जल संरक्षण, मृदा संरक्षण, फसल उत्पादन ग्रामीण विकास की अन्य योजनाएं जैसे- ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिर, मस्जिद, जलाशय, वृक्षारोपण, खेत खलिहान एवं अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराते हुए बच्चों को जानकारी दी गई तथा दोपहर मध्यान भोजन "वन भोज" गौठान परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में बच्चे बहुत उत्साह से रूचि लेते हुए सहभागी हुए तथा अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करते हुए ग्राम सरना के जनपद सदस्य राजेश जायसवाल व सरपंच पति राम लल्लू सिंह पंच, लवकुश प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता एवं शा. प्राथमिक शाला महुआरी पारा, शा. माध्यमिक शाला महुवारीपारा एवं शासकीय प्राथमिक शाला बंगाली पारा के समस्त स्टाफ क्रमशः वीरेंद्र कुमार रात्रे, अनुपम कुमार उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद यादव एवं समस्त मध्यान भोजन सहायिकाओं का योगदान रहा। कार्यक्रम में संजय कुमार पाण्डेय संकुल समन्वयक गैना का विशेष मार्गदर्शन रहा।