@भानुप्रतापपुर
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा भानुप्रतापपुर ब्लाक के 110 गांव में फाउंडेशनल लर्निंग कार्यक्रम संचालित है। जिसके तहत पहली व दूसरी के बच्चो के माताओं को एवम् 3to 5 व6to 8 के बच्चो को पढ़ने हेतु स्वयंसेवक के माध्यम से साहित्य दिया जाना है जिसके लिए आज सभी भानुप्रतापपुर के प्रथम के कार्यकर्ता ओ को(crl) साहित्य वितरण किया गया एवम् उनके साथ साथ। साहित्य के बारे में अवगत कर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
फाउंडेस्नल लर्नींग के तहत साहित्य एवं टेबलेट की जानकारी टीम लीडर श्रीसाईनाथ सलाम सर द्वारा दी गई जिसके तहत आज भानुप्रतापपुर ब्लॉक के सभी 22 सी आर एल को साहित्य एवं टेबलेट दिया गया जो गांव गांव के सभी बच्चों को दी जानी है यह फाउंडेशन लर्निंग के तहत ब्लॉक के 110 गाँवो मे संचालित है । इससे बच्चों की शिक्षा पर सुधार होगा । गणित व हिंदी भाषा की जानकारी अच्छी होगी टीम लीडर साईनाथ सलाम ने इसकी जानकारी दी जहाँ माताओ की शिक्षा ध्यान मे रखा गया है वॉलंटियर द्वारा मोहल्ला क्लास में इस साहित्य के प्रयोग से शिक्षण कार्य सरल व रुचिकर होता है । जिससे बच्चो कि सीखने की प्रक्रिया तीव्र होती हैं। इस प्रकार के सहायक शिक्षण सामग्री से बच्चो में खोजी प्रवित्तिय का विकास होता है। इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक प्रोग्राम समन्वयक श्री राज्य समन्वयक श्री गौरव शर्मा द्वारा एवं भानुप्रतापपुर तिजेश सिन्हा टीम लीडर श्री साईनाथ सलाम सर जी द्वारा टीम को समय-समय पर मार्गदर्शन एवं सहयोग किया जाता है।