@रायपुर
गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला गुरु द्वारा तेलाशीपुरी धाम में पहुचे पूर्व नेता मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह बाबा जी का पूजा अर्चना कर सभी को सत्य के मार्ग पर चलने को कहा इस कार्यक्रम में नेता,मान गुहराम अजगहे सांसद, मान बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले विधायक एवं पूर्व मंत्री, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, श्री शिवरतन शर्मा विधायक,सनम जांगड़े पूर्व विधायक , नवीन मार्कण्डेय पूर्व विधायक,संजय ढिढि पुर्व विधायक, वेदराम मनहरे एवं अन्य अतिथि भी शामिल रहेइस कार्यक्रम में विधानसभा एवं मंडल में निवासरत मंडल के पदाधिकारी गण मंडल कार्यसमिति के सदस्य मोर्चा के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।