@वाड्राफ़नगर//कमल साहू।।
वाड्रफनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गैना के लोटा बहरा गोठान के पास महुआ पेड़ के नीचे खड़े 13 मवेशियों और 10 बकरियों की भी मौत हो गई। 16 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 2:30 बजे काफी गरज चमक के साथ बारिश होने लगा, इसी दरमियान आकाशीय बिजली की झटका इतनी तीव्र व भयानक थी कि मौके पर ही 13 मवेशियों और 10 बकरियों की मौत हो गई। किसको गांव में गाज गिरने का नाम से भी जाना जाता है, जिसमें आकाशीय गाज गिरने से बकरियों व मवेशियों की मौत हो गई।
ग्राम गैना के 10 ग्रामीणों आर्थिक रूप से क्षति हुआ है, जिसमें राम केश्वर सिंह, हरी किशन सिंह, राम ललन सिंह, धर्मपाल सिंह, मंगल सिंह, तेजबली, मोहर मनिया, लक्ष्मण सिंह, जयपाल, शिवप्रसाद आदि के गाय बैल सहित बकरियों की मौत हो गई है।
सूचना पर जनपद सदस्य राजेश जयसवाल एवं हीराचंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर रघुनाथ नगर थाने को जानकारी दी गई जिस पर पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर सभी मवेशियों का पंचनामा तैयार किया गया है। चूकि पशुओं का घटनाक्रम होने की वजह से पशु चिकित्सा विभाग को भी अवगत करा दिया गया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया गया है।