@बालोद//पीयूष कुमार।।
भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बीवी के आवाहन पर, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार, बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े के आदेशानुसार विधानसभा अध्यक्ष विनोद टावरी , ब्लॉक और शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में आज जयस्तम्भ चौक बालोद में LPG,CNG और PNG में हुई इस मूल्यवृद्धि का विरोध प्रदर्शन कर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। जिसमें जिले के उपाध्यक्ष दिनेश्वर साहू,जिला प्रशासनिक महासचिव आदित्य दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप साहू,शहर अध्यक्ष साजन पटेल,देवेंद्र साहू विधानसभा उपाध्यक्ष, योगेश पटेल,आदि, डामेंद्र, भोजेन्द्र साहू, मुकुंद ठाकुर, भोपेन्द्र निषाद, राहुल निषाद,कनेहया विश्कर्मा, , प्रेम सिंह,दीपक पाल, यमन ठाकुर, पुकेश्वर बघेल,हेमंत मंडावी, राहुल,आदिसभी युवा कांग्रेस शामिल रहे।