CG :- छत्तीसगढ़ में "बाबर-अकबर" की सरकार है...भूपेश बघेल होश मे आओ :- तोलेन्द्र साहू

CG :- छत्तीसगढ़ में "बाबर-अकबर" की सरकार है...भूपेश बघेल होश मे आओ :- तोलेन्द्र साहू

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर
छत्तीसगढ़ में "बाबर-अकबर" की सरकार है, इनके राज में एक पक्ष को उत्पात करने कानून की धज्जियां उड़ाने व हिन्दू प्रतीकों के अपमान करने की खुली छूट है, जिसका मैं घोर निंदा करता हूं।
न तो नेताओं के रैली पर पाबंदी होगी, न भट्टी बंद होगा, हा जहाँ हिन्दू त्यौहार और हिन्दू धर्म की बात आती है वहा इस तरह फरमान जारी कर दिया जाता है। तोलेन्द्र साहू (रायपुर जिला ग्रामीण सोसल मिडिया शक्ति केंद्र संयोजक समोदा मंडल) ने कहा आज इस सरकार के आने से धर्मांतरण हो रहा है। जो अभी तक से पूरे हिन्दू भाई भाई एक हो गए थे आज देश में और छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है। तो ये राज्य सरकार इस पर कोई विचार नई कर रहे है जो हाथ में हाथ धरे बैठे हुए है आपस में झगड़े हो रहे है। फिर भी से कोई कड़ा प्रावधान या धर्मान्तरण रोकने के लिए कुछ ठोश कदम नई उठाये जा रहे है।
To Top