सूरजपुर/प्रतापपुर-वन परीक्षेत्र प्रतापपुर धरमपुर सर्किल के ग्राम बगडा में आज सुबह 4 से 5 बजे के लगभग बजे एक ग्रामीण अपने खेत में धान देखने गया था तभी अचानक हाथी से उसका मुठभेड़ हो गया और हाथी के हमले से उसकी मौत हो गई इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी आम जनों की सुरक्षा हेतु कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे एक माह के अंदर यह तीसरी घटना हुई है अब देखना है कि शासन-प्रशासन हाथी की समस्या पर क्या ठोस पहल करती है या नहीं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगड़ा ददुरापारा निवासी वीरसाय पिता बनारसी उम्र लगभग 40 वर्ष जाति कंवर आज सुबह लगभग 4 से 5 बजे अपने घर से धान की खेती को देखने के लिए खेत के तरफ गया था तभी वहां पहले से मौजूद हाथी ने अचानक इसके ऊपर हमला कर दिया जिससे ग्रामीण को भागने का मौका नहीं मिला और हाथी ने उसे पटक कर मार डाला गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल विभाग के द्वारा सुरक्षा के लिए कोईठोस उपाय नहीं किया जाता है वही प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर कमलेश राय और धरमपुर सर्किल के प्रभारी की उदासीनता के कारण लगातार क्षेत्र के ग्रामीणों की मौत हो रही है जंगली हाथियों के आने की सूचना जंगल विभाग के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को कोई सूचना नहीं दी जाती है कि जंगली हाथी क्षेत्र में घूम रहा है और न हीं जंगल विभाग के सुरक्षाकर्मियों के पास इसके रोकथाम के ठोस उपाय हैं जंगल विभाग तो हाथियों की आने की सूचना सायरन के माध्यम से भी नहीं देती की जंगली हाथी क्षेत्र में विचरण कर रहा है जंगल विभाग जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को बचाने में नाकाम है फसलें बर्बाद हो रही है और क्षेत्र की बेगुनाह ग्रामीणों की लगातार मौत हो रही है और जंगल विभाग उदासीन बना घूम रहा है बस यही कहते कि सुरक्षा के पर्याप्त साधन है और ग्रामीणों की सुरक्षा की जा रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है जिससे क्षेत्र की ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है।