Balrampur : अधिकारियों के नाक के नीचे देर रात तक चल रहा अवैध रेट का कारोबार...

Balrampur : अधिकारियों के नाक के नीचे देर रात तक चल रहा अवैध रेट का कारोबार...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।। 
मामला बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथ नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिगवा का है, बलरामपुर जिले के अधिकारियों के नाक के नीचे खुलेआम रात में हरिगवा नदी से सैकड़ों ट्रैक्टर रोजाना अवैध रेत उत्खनन कर भारी मात्रा में भंडारण किया जा रहा है।

रेत को ज्यादा मूल्य में उत्तर प्रदेश बेचा जा रहा है जिसकी सूचना रघुनाथनगर नायब तहसीलदार, वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा ,बलरामपुर कलेक्टर को भी ग्रामीणों द्वारा दी गई थी, लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है इससे अधिकारियों की मिलीभगत से रेत का अवैध काला बाजार चलनें की अटकहलें लगाई जा रही हैं। 

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत हरिगवा के मंगरहर पारा में रोड की हालत ऐसी हो गई है कि एंबुलेंस मरीज के घर तक भी नहीं पहुंच सकती, मंगरहर रोड से रोजाना सैकड़ों विद्यार्थी कीचड़ में चलकर पढ़ाई करने स्कूल जाते हैं।
To Top