@रायपुर//इंटरनेट डेस्क।।
छत्तीसगढ़ में 11 दिनों बाद सोमवार को जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 13 दिनों बाद जिले के एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। इससे पहले 8 सितंबर को एक दिन में 9 पॉजीटिव मरीज और 6 सितंबर को जिले के एक मरीज की मौत हुई थी। नए मरीजों से जिले में अबतक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 96747 हो गई है। इसमें 94926 मरीजों की रिकवरी और 1797 की मौत के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या फिर 25 हो गई है।
सोमवार को मिले कुल कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा 3 पॉजिटिव मरीज रिसाली निगम क्षेत्र में मिले हैं। इससे कम भिलाई निगम क्षेत्र के छावनी क्षेत्र में दो और दुर्ग के सुंदर नगर तथा अहिवारा में एक-एक मरीज मिले हैं।
सोमवार को एक दिन में जिले के कुल 2304 कोरोना संदिग्ध सैंपलों की जांच की गई है। ट्रू-नॉट विधि से जांच करने पर 8 संक्रमित मिले हैं। रिसाली में तीन केस मिले हैं।