अब क्रेडिट कार्ड पर भी ठगी... ऑफर दिखाकर एक ही क्लिक में 01 लाख हुए पार...

अब क्रेडिट कार्ड पर भी ठगी... ऑफर दिखाकर एक ही क्लिक में 01 लाख हुए पार...

@नई दिल्ली//इंटरनेट डेस्क।। 
आजकल क्रेड‍िट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से खरीदारी करने पर कैश बैक (Cash Back) के खूब ऑफर द‍िए जाते हैं. इस तरह के फर्जी ऑफर भी खूब द‍िए जा रहे हैं ज‍िसके झांसे में फंसा कर शात‍िर बदमाश लोगों से खूब ठगी भी कर रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला पूर्वी ज‍िला के मंडावली इलाके ( Mandawali Area) का सामने आया है जहां एक शख्‍स से क्रेड‍िट कार्ड (Credit Card) से खरीदारी करने पर 10 फीसदी कैश बैक देने का ऑफर देकर बदमाशों ने एक लाख की ठगी कर ली है. ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना नंबर भी बंद कर ल‍िया. इसके बाद पीड़‍ित ने द‍िल्‍ली पुल‍िस को श‍िकायत दी ज‍िस पर मामला दर्ज जांच शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें: 17 वर्षीय युवती को शादी का झांसा दे युवक करता था शारीरिक शोषण... मुकरनें पर युवती पहुंचा थानें...

पुल‍िस से म‍िली जानकारी के मुताबिक पीड़ित मनोज कुमार परिवार के साथ मंडावली इलाके में रहते हैं. मनोज कुमार के पास एक महिला का फोन आया. उसने खुद का नाम सोनिया और बैंक कर्मी बताया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर गोल्ड कैश बैक (Gold Cash Back) का ऑफर है. हर खरीदारी पर 10 फीसदी तक कैश बैक मिलेगा. वह महिला के झांसे में आ गए. महिला ने फोन अपने साथी साजिद का नाम बताते हुए ट्रांसफर कर दिया.

साजिद ने ऑफर देने के लिए एक लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की डिटेल मांगी और 10 रुपये भुगतान करने को कहा. भुगतान करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 41887 रुपये और फिर 62544.52 रुपये कट गए. इसके बाद आरोपी ने अपना नंबर बंद कर लिया. पीड़ि‍त की ओर से इस बाबत शिकायत पुल‍िस को दी ज‍िसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और आरोपियों को पकड़ने के ल‍िए कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े :-गर्लफ्रेंड की शादी से टूटा ब्वॉयफ्रेंड... 200 सीढ़ियां चढ़कर पुलिस नें बचाई जान...

To Top