प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर NSUI द्वारा किया गया वृक्षारोपण...

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर NSUI द्वारा किया गया वृक्षारोपण...

@रायपुर//अविनाश यादव।।
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के 60 वें जन्मदिन पर  छत्तीसगढ़ NSUI “छत्तीसगढ़िया गौरव दिवस” मना रहा प्रदेश भर में हो रहे 60 भव्य आयोजन इस अवसर पर  सोमवार  को एनएसयूआई  प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी , वह NSUI प्रदेश सचिव हेमंत पाल के नेतृत्व  में  रायपुर जिला एनएसयूआई के  साथियों  द्वारा अलग अलग जगहों में स्कूल , कॉलेज  , प्रदेश मुख्यालाओ में  पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए 200 से अधिक अन्य अन्य पेड़ एवं पौधा  का रोपण किया गया जिसमे   बरगद , नीम , बादाम , गुलमोहर   , मोलश्री  ,  पीपल   इत्यादि थे रायपुर NSUI जिला सचिव  पुष्पेंद्र ध्रुव ने बताया  उन्होंने कहा कि धरती पर लगातार बढ़ते जा रहे प्रदूषण तथा घटती वन भूमि के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। 

इसके कारण जगह-जगह आपदाएं आ रही हैं। इस सबको  रोकने के लिए हम सबको मिलकर आगे आना होगा। कहा कि अगर हमें पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा।  

साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी लम्बी उम्र की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई दी इसी मौके पर NSUI रायपुर जिला सचिव पुष्पेंद्र ध्रुव, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष मोनू तिवारी , साहिल कुर्रे ,  रायपुर जिला संयोजक पुनेश्वर लहरे, अमन मिश्रा, पंकज साहू, चिरंजीवी टंडन, किशन साहू आदि अन्य साथी मौजूद थे।
To Top