आबकारी विभाग ने जप्त की कच्ची शराबI

आबकारी विभाग ने जप्त की कच्ची शराबI

शशि रंजन सिंह


सूरजपुर:  कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आज को आबकारी वृत्त रामानुजनगर  अंतर्गत आरोपिया राजपति पति विनोद साहू जाति तेलीउम्र 40 वर्ष निवासी खालपारा रामानुजनगर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब जप्त कर आबकारी एक्ट 34(2) 59 (क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
  कार्यवाही में आबकारी वृत्त रामानुजनगर आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति सपना सिन्हा, आबकारी आरक्षक नरेंद्र राजवाड़े, रोशन सिंह, नगर सैनिक सविता राजवाड़े का योगदान रहा
To Top