सूरजपुर: जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देेव, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्यों तथा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन समस्त विभागों से प्राप्त करने के बाद लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा समस्त विभाग के कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को संलग्नीकरण करने की, निराकृत, लम्बित अनुकम्पा नियुक्ती की, समस्त विभागों के वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में स्वीकृत विकास कार्यों की एवं समस्त श्रमिक वेतन विवरण एवं लाइसंेस की जानकारी से अवगत हुये एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिले के सभी गौठानों में चारागाह विकास के लिए नेपियर घास लगाया जा चुका है इस संबंध में सदन के माध्यम से अवगत कराया, और उन्होंने बताया कि अभी बारिश की वजह से गौठानों में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। इसके बावजूद जिन गौठानों में पानी की समस्याए है, उनको दूरूस्थ करने हेतु संबंधित विभाग एवं सहायक संचालक कृषि को निर्देश दिये।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाडे ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की प्राथमिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि जिलेवासियों को पहली प्राथमिकता दी जाये, जिले में उम्मदीवार न हो तब संभाग स्तर पर प्राथमिकता की दी जाये। साथ ही उन्होंने पशु विभाग के सहायक संचालक को कहा कि संबंधित चिकित्सों को अपने मुख्यालयों में नियमित उपस्थित रहने कहा।
सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव ने सभी अधिकारियें को निर्देशित किया की सम्बधित सदस्यों के क्षेत्रों में शासन की योजनाओं से सम्बिंधत जो भी कार्य किये जा रहे उनकी सूचना दें तथा सदस्यों से प्राप्त आवेदन एवं प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सूचित किया जावे।