सूरजपुर:. सर्व मुस्लिम समाज की अग्रणी संस्था गुलशन ए मदीना वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में जिले के अंजुमन कमेटीयों की अहम बैठक सूरजपुर में आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के 40 अंजुमन कमेटी के नुमाइंदों ने हिस्सा लिया और अपने मसाइल को कमेटी के सामने रखा. उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम का आगाज महफिले मिलाद के साथ हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सदर मोहम्मद इम्तियाज ने कहां की मुस्लिम समाज की भलाई के लिए हम सब को एकजुट होकर के काम करना है जिससे कि समाज के आखिरी तबके तक के लोगों का विकास हो सके.जिला सचिव अफरोज खान ने कहा कि पूर्व की शिक्षित और जागरूक मुस्लिम कौम आज शिक्षा और नौकरी के मामले में काफी पीछे हैं उनमें अशिक्षा का माहौल है हम सबको मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने की कोशिश करनी चाहिए और आधुनिक शिक्षा और मदरसों की शिक्षा में तालमेल बैठा कर एक नई पहल करनी चाहिए. सोसाइटी के सरपरस्त मो गुल खान एवं इस्माइल खान ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में जाकर के मुस्लिम समाज को संगठित करें उन्हें शिक्षा,स्वास्थ्य के बारे में बताएं साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी दूर करने के लिए प्रयास करें. कार्यक्रम को मौलाना इब्राहिम पार्षद जीयाजुल हक सैयद ताजुद्दीन ने भी संबोधित किया.जिला कमेटी के सदर मोहम्मद इम्तियाज सचिव अफरोज खान सरपरस्त गुल खान और इस्माइल खान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अंजुमन कमेटी के सदर व सचिव को उनके द्वारा इस महामारी के दौर में किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.