डेंगू के प्रसार को रोकने आवश्यक व्यवस्था करने दिए निर्देश
सूरजपुर: कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग एवं नगरी निकाय की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होने डेंगू के फैलाव को रोकने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डेंगू प्रसार को रोकने हेतु जिले के ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर व्यापार प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को सुरक्षित रखने एवं जागरुक करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी नगरी निकाय के सीएमओ को जलभराव वाले स्थान को पाटने हेतु निर्देशित किया जिससे मच्छर न पनपे तथा व्यापक प्रचार-प्रसार व मुनादी करने के साथ-साथ सभी कार्य सतत निगरानी में किये जाने निर्देशित किया है।
इस संबंध में सीएमएचओ डाॅ. आर एस सिंह ने बताया कि डेंगू बुखार जिसे आमतौर पर हड्डी तोड़ बुखार के रुप मे जाना जाता है, एक फ्लू जैसी बीमारी है जो डेंगू वायरस के कारण होती है। यह तब होता है, जब वायरस वाला एडीज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है। जब पहले से संक्रमित व्यक्ति को काटता है तो वायरस मच्छर के शरीर में प्रवेश कर जाता है और बीमारी तब फैलती है जब वह मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है और वायरस व्यक्ति के रक्तप्रवाह के जरिये फैलता है।
डेंगू के लक्षण में आमतौर पर साधारण बुखार होती है और किशारो एवं बच्चो मे इसकी आसानी से पहचान नहीं की जा सकती। डेंगू में 104 फारेनहाइट डिग्री का बुखार होता है, जिसके साथ कम से कम दो लक्षण जैसे- सिर दर्द, मांसपेशियो, हड्डियो और जोड़ो मे दर्द, जी मिचलना, उल्टी लगना, आंखो के पीछे दर्द, ग्रंथियो मे सूजन, त्वचा पर लाल चकते होना है।
उन्होने बचने के उपाय बताये जिसमें त्वचा को खुला न छोडे़, सोते समय मच्छरदानी, मच्छर रोधी क्रीम का उपयोग करने व व्यक्तिगत स्वच्छता रखने कहा एवं ठहरे हुए पानी को कीटाणु रहित रखने कहा। एडीज मच्छर साफ और स्थिर पानी में पनपता है। पानी के बर्तन या टंकी को हर समय ढंककर रखने, सामान को उल्टा करके रखने जिसमें पानी इकट्ठा न हो और सतहो को अच्छी तरह साफ रखे बताया। समीक्षा बैठक में सीएमएचओ डाॅ. आर एस सिंह, डीपीएम डाॅ. अनिता पैकरा एवं नगरी निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।