CG :- छत्तीसगढ़ में पर्याप्त वर्षा ना होने के कारण किसान है परेशान... नहारों से छोड़ा जाए पानी

CG :- छत्तीसगढ़ में पर्याप्त वर्षा ना होने के कारण किसान है परेशान... नहारों से छोड़ा जाए पानी

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर
शासन प्रशासन से पानी की मांग करते हुए तोलेन्द्र साहू के कहा। बरसात न होने की वजह से खेतों में खड़ी धान के पौधों पर प्रतिकूल असर पड़ना शुरू हो चला है । कहीं कहीं रोपाई – बियासी का काम ठप्प हो चला है तो खेतों में पानी नहीं होने की वजह से खरपतवार भी तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है । किसानों के अनुसार कन्हार खेतों की फसल तो अभी और कुछ दिन अवर्षा की‌ स्थिति को सह सकता है पर भाठा टिकरा व मटासी के धान फसल बचाने तत्काल पानी की आवश्यकता है। मैं शासन प्रशासन के जल्द से जल्द पानी छोड़ने की गुजारिश करता हूँ।
To Top