CG : वेनेमस रेप्टाइल ट्रीटमेंट नेचर कंजर्वेशन सोसाइटी ऑफ छत्तिसगढ़ नें किया अधमरे नाग का सर्जरी से इलाज़...

CG : वेनेमस रेप्टाइल ट्रीटमेंट नेचर कंजर्वेशन सोसाइटी ऑफ छत्तिसगढ़ नें किया अधमरे नाग का सर्जरी से इलाज़...

 @अंबिकापुर//अविनाश कुमार।। 
प्रदेश का पहला वेनेमस रेप्टाइल ट्रीटमेंट
नेचर कंजर्वेशन सोसाइटी ऑफ छत्तिसगढ़ ने किया अधमरे नाग का आपरेशन सर्जरी कर इलाज, 
स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने कल रात के समय कंट्रोल रूम हेल्प लाइन 112 के साथ रणपुर गांव में  रामकुमार के घर पर रात 11 बजे एक सांप का रेस्क्यू किया। 

सत्यम जब मौके पर उनके घर पहुंचे तो वहा काफी लोग जमा हो गए थे और सांप खपड़ेल वाले घर में एक बास में जा घुसा था करीब एक घंटे गांव वालो ने उसी भागने की कोशिश किया और इस कोशिश में सांप के पेट और गले के पास का हिस्सा फट कर बाहर आगया ! जब स्नेक मैन वहा पहुंचे तो उन्हें भी लगभग 30 मिनट की मसाकत करनी पड़ी और रेस्क्यू के बाद जब सांप को देखा तो उसके पूरे शरीर में बहुत जगह घाव थे और दो जगह पर उसके शरीर का अंदुरिनी हिस्सा बाहर आ चुका था ! सत्यम ने उसे वक्त उस बेजुबान को जंगल में छोड़ने के बजाए अपने पास रख लिया ! और सबसे पहले वन मंडल अधिकारी श्री पंकज कमल को सूचित किया ! वन विभाग को सूचित कर सत्यम अपने साथियों वेदांत चौबे और रविंद्र जैसवाल के साथ वेटनरी अस्पताल पहुंचा। 

वहां जाने पर पशु चिकित्सक ने उसने उसके उपचार हेतु कुछ दवाएं। और इंजेक्शन लाने को। कहा ! लगभग। एक फिर हुआ कोबरा का आपरेशन सुरु आपरेशन में डॉक्टर रूपेश सिंह डॉक्टर विशाल जैसवाल श्री विजय पटेल (ए. वी. एफ. ओ) ने सत्यम के साथ मिलकर इस सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम दिया ! ईलाज के पश्चात सत्यम ने उससे संजय पार्क में रखा है और उसके स्वस्थ होने तक उसका उपचार कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा और यह कामना की नाग पंचमी के दिन इस बेजुबान को नया जीवन मिले। 

स्नेक मैन के इस सर्जिकल ऑपरेशन को देखने यह क्लिक करे। 
https://youtu.be/oYXGlH19-Vo
To Top