@ राजनांदगांव
जिला भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य ठाकुर परमानंद सेन ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया जिसमें ग्राम कारूटोला,कनेरी, टाटेकसा, खैरबना ,दीवान टोला, नवागांव, कोठीटोला मकरनपुर ,सीतागोटा , शेलपार, कन्हाटोला क्षेत्र में बिजली कटौती के कारण ग्रामीण जन बहुत परेशान रहते हैं। लाइट कम होने के कारण किसान अपना ट्यूबेल का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं जिससे किसान भाइयों का फसल बर्बाद हो रहा है। भूपेश सरकार ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था पर उन्होंने तो बिजली को ही हाफ कर दिया और जनता के साथ वादा का खिलवाड़ कर रहा है क्षेत्र के ग्रामीण ने ठाकुर परमानंद सेन से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया।