@रघुनाथनगर//कमल चंद साहू।।
वाड्रफनगर क्षेत्र के रघुनाथ नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दिनों एक्सीडेंटल मामलों के मरीज हॉस्पिटल में इलाज हेतु ले जाया गया था, लेकिन उस समयावधि में दो डॉक्टर घर में ही पारिवारिक अस्वस्थता की स्थिति में अपने-अपने घर चले गए थे। ऐसी परिस्थिति में रघुनाथनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक ही डॉक्टर चिकित्सा हेतु सेवा के लिए पदस्थ थे। एक ही डॉक्टर होने की वजह से सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त मरीज अस्पताल में जब ले जाया गया उस समय डॉक्टर ने अस्पताल में सेवाउपरांत अनुपस्थित थे।
ऐसी स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की और भी हालत गंभीर होता देख जनसेवी लोगों ने काफी जोश खरोश के साथ डॉक्टरों की मांगें करने लगे।
जिसमे कुछ पत्रकार साथियों ने भी अपनी मांगे रखी थी कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी से मरीज की जान जा रही हैं। इससे संबंधित अस्पताल में ही एंबुलेंस की कमी, ऑक्सीजन की कमी, डॉक्टरों की कमी आदि से संबंधित मरीज की दयनीय स्थिति बेहोशी हालत में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल शुरू कर दी थी।
इससे संबंधित लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया।
रघुनाथनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थिति को देखते हुए लोगों के मांग को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने एक डॉक्टर की तत्काल एक डॉक्टर की पदस्थापन की गई है ताकि पहले से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। मांग करने पर एक डॉक्टर डॉ. उदयकांत प्रधान का रघुनाथनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापना किया गया है।