@रघुनाथनगर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिला अंतर्गत रघुनाथ नगर क्षेत्र के बगईनार ग्राम पंचायत में बीते 1 सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्राम वासियों को प्रकाश की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है गांव के लोगों ने बेहद दुख जताते हुए यह जानकारी दी कि गांव में ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से काफी परेशानियां हो रही हैं बरसात का मौसम है इन दिनों घर में छोटे बच्चे परिवार वालों को हमेशा डर बना रहता है कि अंधेरा के वजह से काफी डर भय बना रहता है की कहीं हाथ पैर में चलते फिरते सांप बिच्छू या मकोड़ों का डंक ना लग जाए क्योंकि सूर्यास्त होते ही काफी अंधेरा हो जाता है और अंधेरा के वजह से गांववासी काफी डर से घर में सहमे हुए रहते हैं।
ग्राम वासियों ने ट्रांसफार्मर 63 केवी का मांग कर रहे हैं उनका मानना है कि गांव में बहुत सारे विद्युत का लोडिंग है अगर इससे कम का ट्रांसफार्मर लगाया जाता है तो चंद ही दिनों में पुनः खराब होने की संभावना है इसलिए गांव के लोगों ने यह आवाज उठाते हुए बताएं कि बीते 1 सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है इससे संबंधित जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया है।
अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि चंद ही दिनों में 1 सप्ताह में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा क्षेत्रवासियों को किसी भी तरह का बिजली अर्थात विद्युत समस्या नहीं होने दिया जाएगा।