पंचायत देवरतिल्दा में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हुआ वैक्सीनेशन... सोशल मीडिया प्रभारी ने कहा बचे हुए जल्दी कर ले टीकाकरण...-

पंचायत देवरतिल्दा में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हुआ वैक्सीनेशन... सोशल मीडिया प्रभारी ने कहा बचे हुए जल्दी कर ले टीकाकरण...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर
ग्राम पंचायत देवरतिल्दा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का टीकाकरण किया गया कोवैक्सिन व कोविडशिल्ड लोगो को लगाया गया डॉ.(RHO) नारायण साहू व डॉ.केसरी धीवर एवं तोलेन्द्र साहू (सोसल मिडिया शक्ति केंद्र संयोजक समोदा मंडल) ने कहा ऐसे लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, वह तत्काल अपने आसपास के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर अपना टीकाकरण करवा लें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पर किसी भी तरह मन में संशय न रखें। सुनी- सुनाई बातों और अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति से बचने के लिए सभी को टीका लगवाना जरूरी है। सभी लोग मास्क लगा कर ही बाहर निकले व दो गज की दुरी बनाकर रहे।
To Top