CYM :- शहीदों की याद में राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच मुंगेली इकाई ने किया आज थानों में वृक्षारोपण...-

CYM :- शहीदों की याद में राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच मुंगेली इकाई ने किया आज थानों में वृक्षारोपण...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ मुंगेली
 राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच मुंगेली जिला इकाई के द्वारा मदन वाड़ा और कोरकोटटी राजनांदगांव में नक्सली हमले में 2009 को शहीद हुए एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवानों की याद में छात्र युवा मंच मुंगेली के द्वारा जिले के थाना सिटी कोतवाली एवं जरहागांव थाने में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रुप से सिटी कोतवाली मुंगेली स्टाफ एवं जरहागांव थाना प्रभारी एवं स्टाफ, छात्र युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे छात्र युवा मंच मुंगेली जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा मंच के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम शहीदों की याद में रखा गया जिसमें आज 11 जुलाई को जिले के थानों में वृक्षारोपण किया गया जवानों ने नक्सलियों से डटकर मुकाबला किया और मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए इस मौके पर जिला महामंत्री शेष नारायण शिवारे एवं जिला सचिव हेमंत यादव ने विशेष सहयोग करते हुए पौधारोपण का देखरेख का भी संकल्प लिया ब्लॉक अध्यक्ष जितेश्वर साहू ने कहा छात्र युवा मंच परिवार शहीदों को रक्तदान एवं वृक्षारोपण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है इस मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवकुमार साहू, महावीर कोषाध्यक्ष, हेमंत, मुकेश, मितेश यादव ,संजय ,हेमंत निर्मलकर, चंदन नेताम ,रमाकांत साहू, प्रमोद यादव ,गैंदलाल ,छोटू ,राम बिहारी ,अशोक ,दुर्गेश साहू परमेश्वर साहू ,अमरनाथ साहू प्रकाश ,थानेश्वर, दिलेश यादव आदि उपस्थित थे।
To Top