CG :- शहीदों की याद में 219 रक्तवीरों ने किया रक्तदान...-

CG :- शहीदों की याद में 219 रक्तवीरों ने किया रक्तदान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ राजनांदगांव

रक्तदान बनेगा जन अभियान के उद्देश्य से 12 जुलाई 2009 में मानपुर के मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोट्टी में नक्सली मुठभेड़ में जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए थे शहीद जवानों की शहादत याद में रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति राजनांदगांव के द्वारा निशक्तजन कल्यानार्थ सेवा संस्थान स्कूल के तत्वधान में 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 219 रक्त वीरों वीरों ने किया रक्तदान
कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन को सफल बनाने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र वर्तमान विधायक डॉ रमन सिंह. पूर्व सांसद महापौर मधुसूदन यादव. वर्तमान महापौर हेमा देशमुख. जिलाधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा. पुलिस अधीक्षक डी श्रवण. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे. कार्यक्रम मार्गदर्शक सूरज बुद्धदेव. अध्यक्ष आलोक बिंदल. संयोजक फलेंद्र जैन जी इत्यादि का वरिष्ठ जनों का कार्यक्रम को सफल बनाने में शासन प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान बना रहा।
राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत. बांता री फुलवारी राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं पत्रिका मासिक. राष्ट्रीय सेवा योजना डोंगरगांव . मंच संचालन समिति छत्तीसगढ़. नेहरू युवा केंद्र राजनंदगांव . सतत जन सेवा नयुवक मंडल ग्राम पंचायत मिर्चें . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद. छात्र युवा मंच . युवा एकता समाजसेवी संगठन . रक्तवीर मित्र टिम्मन लाल साहू ने शिविर के माध्यम से अपना O+ प्रथम रक्तदान निज ग्राम पंचायत मिर्चें से 70 किलोमीटर दूर स्थित संस्कारधानी राजनांदगांव पहुंचकर किया रक्तदान साथ ही ईश्वर लाल खरे सह प्रध्यापक .नागेश यदु . शुभम देवांगन . खिलेंद्र सिन्हा .गालेश गिरी. छबिल चंद्रवंशी. टालेश्वर . सुग्रीव कुमार. केदारनाथ कपूडेंं . 219 रखते मित्रों ने किया रक्तदान।
To Top